सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"धर्म" की स्याही से लिखी एक खूनी प्रेम कहानी

 आमिर और नेहा दो सच्चे प्रेमी, अच्छे दोस्त और एक अच्छे साथी थे,लेकिन.....

Love story


दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, दोनों दूसरे धर्म के थे आमिर मुस्लिम और नेहा हिन्दू धर्म की थी, वे एक दूसरे की तरफ देखते तक नहीं थे, दोनों के परिवार में बातें होती थी कि मुस्लिम बुरे होते है हिन्दू बुरे होते है। और शायद इसीलिए दोनों एक दूसरे से बात करने से भी कतराते थे लेकिन मन ही मन एक दूसरे के लिए कुछ महसूस करते थे। धीरे धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों अच्छे दोस्त बन गए देखते देखते यह दोस्ती्प्यार में बदल गई ,दोनों इसका अंजाम जानते हुए भी एक दूसरे से प्यार कर बैठे,दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी।

अब दोनों शादी करना चाहते थे दोनों ने अपने घरों के अपने पैरेंट्स से बात की दोनों के पैरेंट्स तैयार हो गए लेकिन जब पता चला कि दोनों दूसरे धर्म के है उनका रिएक्शन बहुत ही भयानक था। नेहा को उसके पैरेंट्स ने कहा कि मुस्लिम धोखेबाज होते है, और उसे कमरे में बंद कर दिया और कॉलेज भी बंद करवा दिए।

Sad love story|true love story|story
Sad love story


दूसरी तरफ आमिर के पैरेंट्स ने कहा कि हिन्दू धोखेबाज होते है और तरह तरह की बातें कही,और उसे नेहा से शादी करने से शक्त माना कर दिया था और उसकी शादी कहीं और कराने के लिए तैयारी करने लगे थे। आमिर रोज कॉलेज जाता था ताकि वो नेहा से बात कर सके लेकिन जब एक महीनों तक उसने नेहा को कॉलेज में नहीं पाया तो उसे लगा की नेहा ने सच में उस धोका दे दिया है, उसने नेहा के बारे में बहुत पाता लगाने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चला। आमिर सीधा नेहा के घर गया उस नेहा वहा भी नहीं मिली। नेहा के माता पिता को अपनी गलती का अहसास हो चुका था,उन्होंने नेहा की आखरी चिट्ठी आमिर को दी,जिसमें लिखा था।

Sad love story|true love story|story
Love letter


प्यारे आमिर ,

मै तुमसे बहुत प्यार करती हूं ,लेकिन दुनिया हमें साथ जीने नहीं देगी,और तुम्हारे भिना जीना मौत से भी बुरा है इसीलिए मै जा रही हू। दुआ करूंगी की अगले जन्म में जब हम मिले तो ऐसी धर्म और जात की घटिया सोच रखने वाले इंसानों के बीच ना मिले। 

लोग हिन्दू मुस्लिम करते करते मर जाएंगे,भगवान ने इंसान बनाया,और इंसानों ने धर्म बनाया और इंसानों को ही बाट दिया, गलत धर्म नहीं दोनों धर्मो में रहने वाले कुछ लोगो की घटिया सोच है जो अपने ही कूल को बदनाम करते है।मेरे माता पिता और तुम्हे सभी को मेरा अंतिम प्रणाम।

आमिर ने नेहा के पैरेंट्स से पूछा कि नेहा की मौत कैसे हुई, उन्होंने बताया कि हमने नेहा को कमरे में बंद कर दिया था और उसकी शादी कहीं और फिक्स कर दी थी, शादी की पहली रात ही नेहा के पति ने उसे नशे में खूब मारा,नेहा ये सब बर्दास्त ना कर सकी और दूसरे दिन वो वापस आ गई उसने हमसे कहा कि अपने आमिर एक मुसलमान को बुरा बताया लेकिन यहां एक हिन्दू ने मेरे साथ जानवरो जैसा व्यवहार किया। उसके बाद वो कमरे में चली गई और अपने हाथ कि नस काट ली ,हमने उसे इस हालत में देखा और उससे माफी मांगी उसने अंतिम बार कहा कि में आमिर से प्यार करती हूं और जब भी आपको वो मिले उस है लेटर दे देना।

ये सब जानने के बाद आमिर बहुत तू गया और उसने भी वही पर अपने हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी और अपनी नेहा के पास चला गया।

और दोनों का प्यार अमर हो गया।

"कलंक " बेटे और बेटी के बीच भेदभाव की एक अनोखी कहानी"

यदि आपके मन में कोई प्रश्न, कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमें comment कर सकते हैं। आपके प्रश्न,सुझावऔर शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है ,हम आपके सवालों के जवाब देने को तत्पर है।

धन्यवाद।





टिप्पणियाँ

Popular post

मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide

मेंस्ट्रुअल कप  की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide मासिक धर्म   जो की हर महीने होता है और मासिक धर्म में महिलाओं को काफी कुछ सहना पड़ता है। कई महिलाएं अपने पीरियड्स के दिनों में कपड़े का इस्तेमाल करती है जो उनके लिए बहुत ही हानिकारक होता है, कपड़े के इस्तेमाल से गीलापन ,लीकेज और साथ ही कपड़े के कई लेयर्स इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कपड़े काफी भरी और अनकंफर्टेबल हो जाता है और यह देखने के भी बहुत ही बेकार लगता है ,पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करने से महिलाओं में कई तरह के इंफेक्शन कई तरह की बीमारियां होने लगती है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है इसके वजह से कई महिलाओं की जान भी चली जाती है। इन्हीं सब से बचने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का अविष्कार किया गया। यह कप खुद में ही सबसे उचित चीज है जिसे पीरियड्स के समय महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है। Menstrual cup मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल करने से कपड़ों की तरह भारीपन तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे भी महिलाएं पूरी तरह कंफरटेबल नहीं है क्यूंकि पीरियड्स में पैड क...

क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images

क्षेत्रमिति  सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images क्षेत्रमित के इस अध्याय के अंतर्गत किसी भी आकृति चाहे वह द्विविमिय हो या त्रिविमीय हैं उसका क्षेत्रफल( area) ,परिमाप(perimeter) तथा आयतन(volume) निकाल सकते है।   द्विविमिय आकृति ( 2D images) - द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत वह सभी आकृतियां आती है जिसकी लंबाई ओर चौड़ाई होती है लेकिन उसकी ऊंचाई नहीं होती है। द्विविमिय आकृति के अंतर्गत वर्ग ,आयात , वृत तथा त्रिभुज जैसी आकृतियां आती है ।द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत हम किसी भी आकृति का लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल तथा परिमाप ज्ञात करते हैं। त्रिविमीय आकृति ( 3 D images) - त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत वह सभी आकृतियां आती है इसकी लंबाई चौड़ाई के साथ-साथ ऊंचाई भी होती है। जैसे- घन, घनाभ, गोला, शंकु, बेलन इत्यादि। त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत हम किसी भी आकृति की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, क्षेत्रफल, परिमाप, तथा आयतन ज्ञात करते हैं। क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति| mensuration formula for 3D images साथ ही त्रिविमीय आकृति में किसी भी आकृति का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा सम्पूर्ण पृष्...

मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।

मेंस्ट्रुअल कप (menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।  पुराने समय में लोग  मासिक धर्म में कपड़े का इस्तेमाल किया करते थे और तो और कपड़े की कमी के कारण एक ही कपड़े को धोकर इस्तेमाल किया करते थे। पहले महिलाओं को घर से कहीं बाहर जाना नहीं होता था जिससे मासिक धर्म में उनके द्वारा कपड़े का इस्तेमाल करना चल जाता था अगर कोई प्रॉब्लम भी होती थी तो क्यूंकि वे घर में रहती थी इसीलिए उन्हें ज्यादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता था ,लेकिन एक ही कपड़े को इस्तेमाल करने ,गंदे कपड़े को इस्तेमाल करने से  महिलाओं को कई तरह की बीमारियां, इंफेक्शंस हो जाती थी जिससे कारण कई महिलाओं में बांझपन, cervical cancer (गर्भाशय कैंसर) जिसके कारण कई महिलाओं की जान भी चली जाती थी। मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे। समय बदलता गया समय के साथ लोगो की सोच भी बदली और महिलाएं घर से बाहर जाकर काम कर रही है ,घर से बाहर निकल रही है। महिलाएं अपने सेहत के प्रति जागरूक भी हो रही है। वे गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रही...