सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Privacy policy

Betrendiiii के founder priya kumari betrendiiii पर आपका स्वागत करती है।

Betrendiiii रखे आपको हमेशा trend में।

उद्देश्य:

Betrendiiii का उद्देश्य हिंदी भाषा में आपको महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करवाना मोटिवेट करना रहस्यमई चीजों की जानकारियां देना एंटरटेन करना शिक्षा देना कहानियां सुनाना इत्यादि को उपलब्ध कराना है।

Betrendiiii पर आपको क्या मिलेगा:

Betrendiiii पर आपको science news, bizarre, travelling, lifestyle, beauty tips, home remedies, Stories, motivational talks, trending clothing style and ideas, trendings news ,educational ideas and tricks, vacancy, Money making ideas ,bussiness ideas etc के articles/posts हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे।

Terms and conditions:

1) हमारे किसी भी विजिटर्स द्वारा कमेंट में गलत या अश्लील शब्द इस्तेमाल करने या किसी एक विजिटर द्वारा किसी दूसरे विजिटर के साथ गलत व्यवहार करने पर हम उनके कमेंट को डिलीट और उनके अकाउंट को betrendiiii से ब्लॉक करने का संपूर्ण अधिकार रखते हैं।

2) आप हमारे किसी भी सामग्री का इस्तेमाल हमारी सहमति के बिना नहीं कर सकते हैं।

3) हमारी सहमति के बिना थर्ड पार्टी लिंक्स को कमेंट में पब्लिश नहीं कर सकते हैं अन्यथा हम उसे डिलीट करने का संपूर्ण अधिकार रखते हैं।

4) हमारी प्राइवेसी पॉलिसी तोड़ने पर हमारी वेबसाइट से आपको ब्लॉक किया जा सकता है और हम आपके gmail की रिपोर्ट कर सकते हैं जिसके कारण google policy के तहत आपका gmail account temporary ब्लॉक हो सकता है।

Privacy policy में बदलाव: 

हम जरूरत पड़ने पर अपनी privacy policy को बदलने का संपूर्ण अधिकार रखते हैं।

Cookies: 

कई अन्य website की तरह, betrendiiii.blogspot.com भविष्य मैं अपनी कोशिश का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है cookies हर website की छोटी फाइल होती है जो browser में save रहती हैं।

Dart cookie: 

 DART cookie का उपयोग हमारे विज्ञापन भागीदार हमारी site पर cookies और web beacons का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आप हमारे प्राइवेसी पॉलिसी संबंधित कोई भी नियम व शर्तों को नहीं तोड़गे।

 यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो हमें मेल कर सकते हैं। आपके सुझाव और शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है 

Contact : 

kp5787294@gmail.com

टिप्पणियाँ

Popular post

मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide

मेंस्ट्रुअल कप  की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide मासिक धर्म   जो की हर महीने होता है और मासिक धर्म में महिलाओं को काफी कुछ सहना पड़ता है। कई महिलाएं अपने पीरियड्स के दिनों में कपड़े का इस्तेमाल करती है जो उनके लिए बहुत ही हानिकारक होता है, कपड़े के इस्तेमाल से गीलापन ,लीकेज और साथ ही कपड़े के कई लेयर्स इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कपड़े काफी भरी और अनकंफर्टेबल हो जाता है और यह देखने के भी बहुत ही बेकार लगता है ,पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करने से महिलाओं में कई तरह के इंफेक्शन कई तरह की बीमारियां होने लगती है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है इसके वजह से कई महिलाओं की जान भी चली जाती है। इन्हीं सब से बचने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का अविष्कार किया गया। यह कप खुद में ही सबसे उचित चीज है जिसे पीरियड्स के समय महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है। Menstrual cup मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल करने से कपड़ों की तरह भारीपन तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे भी महिलाएं पूरी तरह कंफरटेबल नहीं है क्यूंकि पीरियड्स में पैड के इस्तेमा

क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images

क्षेत्रमिति  सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images क्षेत्रमित के इस अध्याय के अंतर्गत किसी भी आकृति चाहे वह द्विविमिय हो या त्रिविमीय हैं उसका क्षेत्रफल( area) ,परिमाप(perimeter) तथा आयतन(volume) निकाल सकते है।   द्विविमिय आकृति ( 2D images) - द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत वह सभी आकृतियां आती है जिसकी लंबाई ओर चौड़ाई होती है लेकिन उसकी ऊंचाई नहीं होती है। द्विविमिय आकृति के अंतर्गत वर्ग ,आयात , वृत तथा त्रिभुज जैसी आकृतियां आती है ।द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत हम किसी भी आकृति का लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल तथा परिमाप ज्ञात करते हैं। त्रिविमीय आकृति ( 3 D images) - त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत वह सभी आकृतियां आती है इसकी लंबाई चौड़ाई के साथ-साथ ऊंचाई भी होती है। जैसे- घन, घनाभ, गोला, शंकु, बेलन इत्यादि। त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत हम किसी भी आकृति की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, क्षेत्रफल, परिमाप, तथा आयतन ज्ञात करते हैं। क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति| mensuration formula for 3D images साथ ही त्रिविमीय आकृति में किसी भी आकृति का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत

मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।

मेंस्ट्रुअल कप (menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।  पुराने समय में लोग  मासिक धर्म में कपड़े का इस्तेमाल किया करते थे और तो और कपड़े की कमी के कारण एक ही कपड़े को धोकर इस्तेमाल किया करते थे। पहले महिलाओं को घर से कहीं बाहर जाना नहीं होता था जिससे मासिक धर्म में उनके द्वारा कपड़े का इस्तेमाल करना चल जाता था अगर कोई प्रॉब्लम भी होती थी तो क्यूंकि वे घर में रहती थी इसीलिए उन्हें ज्यादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता था ,लेकिन एक ही कपड़े को इस्तेमाल करने ,गंदे कपड़े को इस्तेमाल करने से  महिलाओं को कई तरह की बीमारियां, इंफेक्शंस हो जाती थी जिससे कारण कई महिलाओं में बांझपन, cervical cancer (गर्भाशय कैंसर) जिसके कारण कई महिलाओं की जान भी चली जाती थी। मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे। समय बदलता गया समय के साथ लोगो की सोच भी बदली और महिलाएं घर से बाहर जाकर काम कर रही है ,घर से बाहर निकल रही है। महिलाएं अपने सेहत के प्रति जागरूक भी हो रही है। वे गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रही है तथा दूसरों