सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रूठे प्यार को मानने के तरीके

रूठे प्यार को मानने के तरीके।

अगर आपका साथी आपसे रूठ गया है तो इसका कतई मतलब ये नही है कि वह आपसे प्यार नहीं करता ,आपकी परवाह नहीं करता ,लड़ाइयां, गलतियां,रूठना मनाना तो हर रिश्ते में होती है, लेकिन जितनी जल्दी उस लड़ाई को खत्म कर दिया जाए उतना ही अच्छा है क्यूंकि अगर लड़ाई बढ़ती गई आपके बीच का अनबन खत्म नहीं हुआ तो यह आपके रिस्तो में दरार ला सकता है , और आप कतई नहीं चाहेंगे कि आपका प्यारा रिश्ता खराब हो आपका प्यार आपका पति आपसे रूठा रहे।  

जब आपका साथी आपसे रूठ जाता है तो किसी भी काम में कहीं भी मन नहीं लगता बस हर समय यही ख्याल में में रहता है की अपने प्यार को कैसे मनाए और आप तरह तरह के उपाय भी करते है अपने प्यार को मानने के लिए। 

रूठे प्यार को मानने के तरीके|ruthe pati ko manane ka tarika


धर्म : एक प्रेम कथा"

हम आपके प्यार को मनाने के लिए ऐसे कई तरीके लेकर आए है जो आपकी मदद जरूर करेंगे। 

1)कई बार ऐसा होता है कि आपकी किसी बात का बुरा आपके पति या आपके प्यार को लग जाता है और हमें पता भी नहीं चलता और वो हमसे नाराज़ हो जाते है।हमें पता नहीं होता है कि वो हमसे क्यों नाराज़ है,इसीलिए जब भी आपका प्यार आपसे रूठ जाए,आपको लगे कि वह आपसे बेवजह है नाराज़ हो गया है तो, आप सबसे पहले ये सोचिए की ऐसी क्या बात ऐसी क्या गलती हुई है आपसे जो आपके प्यार ,आपके पति को पसंद नहीं ,जिससे कारण वह आपसे रूठ गया।

कई बार जब हमें किसी के नाराज़ होने का कारण पता नहीं होता है तो हम यह सोच लेते है कि वह बेवजह नाराज़ हो गया है ,तो हम क्यों उसे मनाए , और यहीं से रिश्तों में दरार अना शुरू हो जाता है। याद रखिए कोई कभी बेवजह नाराज़ नहीं होता है।

रूठे प्यार को मानने के तरीके|ruthe pati ko manane ka tarika

2) जब आपको कारण पाता है आपके प्यार के रूठने का,और अगर उस जगह आप सही है लेकिन आपके पति को ये पसंद नहीं है तो आप अपने पति को पहले रिझाए उनसे प्यार भरी बातें करे उसके बाद जब उनका मूड ठीक लगे तो उनसे शांति से बैठकर बात करे और उन्हें अपनी बात समझाने कि कोशिश करे।

ये काम आपको एक सही समय पर आपके पति के मूड को देखकर करना है जब आपके पति का मूड शांत हो तब भी सबसे पहले आप उसे रिझाए,प्यार भरी बातें करे और जब आपको लगे कि आपका पति बिल्कुल आपकी बातो में आ गया है उसका मूड ठीक हो गया है तब आप उनके सामने अपनी बाते रखे, यहा आपको बहुत धीरज से काम लेना है और प्यार से पति को समझाना है। इससे आपका मान भी जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा।

3) अपने पति को मानने के लिए उसके लिए अच्छे अच्छे उसके पसंद के पकवान बनाए,और हो सके तो अपने पति को अपने हाथो से खिलाए उसके सर को सहलाते हुए,प्यार भरी बातें करते हुए।

4) अपने पति के पसंद के कपड़े पहने और उनसे पूछे कि कैसी लग रही है आप,अगर वो जवाब ना भी से फिर भी धैर्यपूर्वक उनसे पूछे,आपके बीच गुस्से के माहौल की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

5) अपनी पति के पसंद कि ही बाते करे,जो उन्हें पसंद हो वहीं काम करे, इससे आपके पति जल्दी है मान जाएंगे।

6) अगर आपका पति कहीं बाहर है तो उन्हें बार बार फोन करे और प्यार से बात करे उनसे पूछे कि आज उन्हें खाने में क्या स्पेशल खाना है।

रूठे प्यार को मानने के तरीके|ruthe pati ko manane ka tarika

7)अगर आपका पति कहीं बाहर है तो उनके फोन पर आप उन्हें प्यार भरे massages करे।

8) अपने घर का माहौल खुशनुमा बनाके रखे, अपने घर को सजाए ताकि आपका पति जब घर आए तो घर की शांति देख उनका मन भी शांत हो जाए उसके बाद जब आप उनसे प्यार भरी बातें करेंगी तो वे जरूर मान जाएंगे।

9)आप अपने पति से कहो कि वे पुरानी बातो को भूल जाए, आपसे जो गलती हुई है उसके लिए वो आपको माफ कर दे,आप उनसे कहो की पुरानी बातो को भूलकर हमें आगे बढ़ना चाहिए,आप दुबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी ऐसा यकीन उन्हें दिलाए।

10)अपने पति की रात को एक beautiful night में बदल दे।उनकी नाराजगी यहीं खत्म हो जाएगी।

याद रखे की आप किसी भी टेंशन वाली बात ,अगर आपके और आपके पति के बीच लड़ाई हुई है किसी बात को लेकर तो उसे उसी दिन सुलझाए उस दूसरे दिन तक कभी ना ले जाए।

रूठे प्यार को मानने के तरीके|ruthe pati ko manane ka tarika

अगर आप अपने पति को नहीं मानती है उन्हें यहीं नाराज़ छोड़ देती है तो यह आपके रिश्ते को बहुत ही खराब कर सकता है जिससे आपका रिश्ता टूट भी सकता है।

यदि आपके मन में कोई प्रश्न, कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमें comment कर सकते हैं। आपके प्रश्न,सुझावऔर शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है ,हम आपके सवालों के जवाब देने को तत्पर है।

धन्यवाद

टिप्पणियाँ

Popular post

मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide

मेंस्ट्रुअल कप  की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide मासिक धर्म   जो की हर महीने होता है और मासिक धर्म में महिलाओं को काफी कुछ सहना पड़ता है। कई महिलाएं अपने पीरियड्स के दिनों में कपड़े का इस्तेमाल करती है जो उनके लिए बहुत ही हानिकारक होता है, कपड़े के इस्तेमाल से गीलापन ,लीकेज और साथ ही कपड़े के कई लेयर्स इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कपड़े काफी भरी और अनकंफर्टेबल हो जाता है और यह देखने के भी बहुत ही बेकार लगता है ,पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करने से महिलाओं में कई तरह के इंफेक्शन कई तरह की बीमारियां होने लगती है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है इसके वजह से कई महिलाओं की जान भी चली जाती है। इन्हीं सब से बचने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का अविष्कार किया गया। यह कप खुद में ही सबसे उचित चीज है जिसे पीरियड्स के समय महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है। Menstrual cup मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल करने से कपड़ों की तरह भारीपन तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे भी महिलाएं पूरी तरह कंफरटेबल नहीं है क्यूंकि पीरियड्स में पैड के इस्तेमा

क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images

क्षेत्रमिति  सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images क्षेत्रमित के इस अध्याय के अंतर्गत किसी भी आकृति चाहे वह द्विविमिय हो या त्रिविमीय हैं उसका क्षेत्रफल( area) ,परिमाप(perimeter) तथा आयतन(volume) निकाल सकते है।   द्विविमिय आकृति ( 2D images) - द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत वह सभी आकृतियां आती है जिसकी लंबाई ओर चौड़ाई होती है लेकिन उसकी ऊंचाई नहीं होती है। द्विविमिय आकृति के अंतर्गत वर्ग ,आयात , वृत तथा त्रिभुज जैसी आकृतियां आती है ।द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत हम किसी भी आकृति का लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल तथा परिमाप ज्ञात करते हैं। त्रिविमीय आकृति ( 3 D images) - त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत वह सभी आकृतियां आती है इसकी लंबाई चौड़ाई के साथ-साथ ऊंचाई भी होती है। जैसे- घन, घनाभ, गोला, शंकु, बेलन इत्यादि। त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत हम किसी भी आकृति की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, क्षेत्रफल, परिमाप, तथा आयतन ज्ञात करते हैं। क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति| mensuration formula for 3D images साथ ही त्रिविमीय आकृति में किसी भी आकृति का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत

मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।

मेंस्ट्रुअल कप (menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।  पुराने समय में लोग  मासिक धर्म में कपड़े का इस्तेमाल किया करते थे और तो और कपड़े की कमी के कारण एक ही कपड़े को धोकर इस्तेमाल किया करते थे। पहले महिलाओं को घर से कहीं बाहर जाना नहीं होता था जिससे मासिक धर्म में उनके द्वारा कपड़े का इस्तेमाल करना चल जाता था अगर कोई प्रॉब्लम भी होती थी तो क्यूंकि वे घर में रहती थी इसीलिए उन्हें ज्यादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता था ,लेकिन एक ही कपड़े को इस्तेमाल करने ,गंदे कपड़े को इस्तेमाल करने से  महिलाओं को कई तरह की बीमारियां, इंफेक्शंस हो जाती थी जिससे कारण कई महिलाओं में बांझपन, cervical cancer (गर्भाशय कैंसर) जिसके कारण कई महिलाओं की जान भी चली जाती थी। मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे। समय बदलता गया समय के साथ लोगो की सोच भी बदली और महिलाएं घर से बाहर जाकर काम कर रही है ,घर से बाहर निकल रही है। महिलाएं अपने सेहत के प्रति जागरूक भी हो रही है। वे गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रही है तथा दूसरों