रूठे प्यार को मानने के तरीके।
अगर आपका साथी आपसे रूठ गया है तो इसका कतई मतलब ये नही है कि वह आपसे प्यार नहीं करता ,आपकी परवाह नहीं करता ,लड़ाइयां, गलतियां,रूठना मनाना तो हर रिश्ते में होती है, लेकिन जितनी जल्दी उस लड़ाई को खत्म कर दिया जाए उतना ही अच्छा है क्यूंकि अगर लड़ाई बढ़ती गई आपके बीच का अनबन खत्म नहीं हुआ तो यह आपके रिस्तो में दरार ला सकता है , और आप कतई नहीं चाहेंगे कि आपका प्यारा रिश्ता खराब हो आपका प्यार आपका पति आपसे रूठा रहे।
जब आपका साथी आपसे रूठ जाता है तो किसी भी काम में कहीं भी मन नहीं लगता बस हर समय यही ख्याल में में रहता है की अपने प्यार को कैसे मनाए और आप तरह तरह के उपाय भी करते है अपने प्यार को मानने के लिए।
हम आपके प्यार को मनाने के लिए ऐसे कई तरीके लेकर आए है जो आपकी मदद जरूर करेंगे।
1)कई बार ऐसा होता है कि आपकी किसी बात का बुरा आपके पति या आपके प्यार को लग जाता है और हमें पता भी नहीं चलता और वो हमसे नाराज़ हो जाते है।हमें पता नहीं होता है कि वो हमसे क्यों नाराज़ है,इसीलिए जब भी आपका प्यार आपसे रूठ जाए,आपको लगे कि वह आपसे बेवजह है नाराज़ हो गया है तो, आप सबसे पहले ये सोचिए की ऐसी क्या बात ऐसी क्या गलती हुई है आपसे जो आपके प्यार ,आपके पति को पसंद नहीं ,जिससे कारण वह आपसे रूठ गया।
कई बार जब हमें किसी के नाराज़ होने का कारण पता नहीं होता है तो हम यह सोच लेते है कि वह बेवजह नाराज़ हो गया है ,तो हम क्यों उसे मनाए , और यहीं से रिश्तों में दरार अना शुरू हो जाता है। याद रखिए कोई कभी बेवजह नाराज़ नहीं होता है।
2) जब आपको कारण पाता है आपके प्यार के रूठने का,और अगर उस जगह आप सही है लेकिन आपके पति को ये पसंद नहीं है तो आप अपने पति को पहले रिझाए उनसे प्यार भरी बातें करे उसके बाद जब उनका मूड ठीक लगे तो उनसे शांति से बैठकर बात करे और उन्हें अपनी बात समझाने कि कोशिश करे।
ये काम आपको एक सही समय पर आपके पति के मूड को देखकर करना है जब आपके पति का मूड शांत हो तब भी सबसे पहले आप उसे रिझाए,प्यार भरी बातें करे और जब आपको लगे कि आपका पति बिल्कुल आपकी बातो में आ गया है उसका मूड ठीक हो गया है तब आप उनके सामने अपनी बाते रखे, यहा आपको बहुत धीरज से काम लेना है और प्यार से पति को समझाना है। इससे आपका मान भी जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा।
3) अपने पति को मानने के लिए उसके लिए अच्छे अच्छे उसके पसंद के पकवान बनाए,और हो सके तो अपने पति को अपने हाथो से खिलाए उसके सर को सहलाते हुए,प्यार भरी बातें करते हुए।
4) अपने पति के पसंद के कपड़े पहने और उनसे पूछे कि कैसी लग रही है आप,अगर वो जवाब ना भी से फिर भी धैर्यपूर्वक उनसे पूछे,आपके बीच गुस्से के माहौल की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
5) अपनी पति के पसंद कि ही बाते करे,जो उन्हें पसंद हो वहीं काम करे, इससे आपके पति जल्दी है मान जाएंगे।
6) अगर आपका पति कहीं बाहर है तो उन्हें बार बार फोन करे और प्यार से बात करे उनसे पूछे कि आज उन्हें खाने में क्या स्पेशल खाना है।
7)अगर आपका पति कहीं बाहर है तो उनके फोन पर आप उन्हें प्यार भरे massages करे।
8) अपने घर का माहौल खुशनुमा बनाके रखे, अपने घर को सजाए ताकि आपका पति जब घर आए तो घर की शांति देख उनका मन भी शांत हो जाए उसके बाद जब आप उनसे प्यार भरी बातें करेंगी तो वे जरूर मान जाएंगे।
9)आप अपने पति से कहो कि वे पुरानी बातो को भूल जाए, आपसे जो गलती हुई है उसके लिए वो आपको माफ कर दे,आप उनसे कहो की पुरानी बातो को भूलकर हमें आगे बढ़ना चाहिए,आप दुबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी ऐसा यकीन उन्हें दिलाए।
10)अपने पति की रात को एक beautiful night में बदल दे।उनकी नाराजगी यहीं खत्म हो जाएगी।
याद रखे की आप किसी भी टेंशन वाली बात ,अगर आपके और आपके पति के बीच लड़ाई हुई है किसी बात को लेकर तो उसे उसी दिन सुलझाए उस दूसरे दिन तक कभी ना ले जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें