सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रेरक विचार जो आपके सोचने का तरीका बदल देंगे

अनमोल और प्रेरक विचार जो आपके सोचने का तरीका बदल देंगे।

हमारी जिंदगी दो तरह के विचारों पर आधारित होती है सकारात्मक और नकारात्मक। सकारात्मक सोच से जीने वाला इंसान हर मंजिल को प्राप्त कर लेता है।समकरात्मक सोच वाला व्यक्ति मुसीबत में भी सकारात्मक ही सोचता है कई बार गिरकर भी उसकी सकारात्मकता खत्म नहीं होती और वह अपने लक्ष्य को लिए अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ता जाता है, सकारत्मक सोच रखने वाला व्यक्ति किसी भी मुसीबत में घबराता नहीं है बल्कि उसका डटकर सामना करता है और अपने लक्ष्य तक पहुंच जाता है। 

लेकिन नकारात्मक सोच वाला इंसान किसी भी मंजिल को हासिल नहीं कर पाता क्यूंकि उसकी नकारात्मकता किसी भी मुश्किल पड़ने पर उसे अपनी मंजिल छोड़ने के लिए प्रेरित करती है, उसे लगता है कि इस मुश्किल का कोई हल नहीं है और वह उस काम को छोड़ देता है।इस तरह वह व्यक्ति कभी सफल नहीं हो पाता है।

 किसी भी मुसीबत के आधे भाग को सकारात्मक सोच तो यूहीं खत्म कर देता है और बचा हुआ भाग व्यक्ति अपनी सूझ बुझ से ठीक कर देता है। 

हम आपको प्रेरित करने के लिए कुछ अनमोल और प्रेरक विचार आपसे साझा कर रहे है,
motivational thoughts,प्रेरक विचार
motivational thoughts


अनमोल और प्रेरक विचार।

Quote 1) जिंदगी जियो तो ऐसे की जिंदगी भी उछल के बोले वाह क्या जिया है।


Quote 2) जिंदगी में जब भी कठिन समय तो आए तो समझ जाना कि जिंदगी अब तुम्हे बड़े मौके देने वाली है,बस अवसर की पहचान तुम्हे करनी है।
motivational thoughts,प्रेरक विचार, motivatinalQuote
motivational quote

अनमोल और प्रेरक विचार।

Quote 3) जिंदगी में अगर कभी भी सफल होना है तो बड़े से बड़ा रिस्क लेने के लिए हमेशा तैयार रहना ,लेकिन रिस्क की भरपाई के लिए भी उपाय पहले ही सोचकर रखना।

Quote 4)  जिंदगी तुम्हारी है तो फैसले भी तुम्हारे होने चाहिए, बस सही और गलत की पहचान करनी आनी चाहिए।

Quote 5) सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।

Quote 6) जिंदगी तुम्हारी है तो दूसरों की मर्जी से क्यों जी रहे हो।

प्रेरक विचार,motivational thoughts,Quote
motivational thoughts

अनमोल और प्रेरक विचार।

Quote 7) अगर कोई गलती हो जाए तो माफी मांग लेना या माफ कर देना, माफी बड़े से बड़ा घाव भर देती है।

Quote 8) कभी भी अपने ज्ञान ,पैसों और सुंदरता पर अहंकार मत करना, क्यूंकि जितना समय इनके आने में लगता है उससे भी कम समय जाने में लगता है।

Quote 9) अगर कुछ सुनना है,या बात करना तो सिर्फ अच्छी और फायदे की बाते सुनो या करो क्यूंकि दूसरों की चुगली करने के लिए बहुत सारे लोग रोजगार में बैठे हुए है

Quote 10) जो जैसा करेगा वैसा भरेगा।

प्रेरक विचार,motivational thoughts,Quote
motivational thoughts

अनमोल और प्रेरक विचार।

Quote 11) अगर कोई बुरा करके भी अच्छा फल प्राप्त कर रहा है तो समझ जाना की उसकी सजा और भी बुरी होने वाली है, और अच्छा करके भी कोई अच्छा फल नहीं मिल रहा तो समझ जाना किस्मत में इससे भी अच्छा कुछ लिखा है।

Quote 12) सुनो सबकी करो अपने मन की, सबकी सुनो और सब की बातों पर सोच समझकर कोई फैसला करो।

Quote 13) उचा उड़ों लेकिन उतना ही जहा से जमीन साफ दिखाई दे।

Quote 14) लोग अच्छे या बुरे नहीं होते, बुरा तो लोगो की सोच होती हैं।

यदि आपके मन में कोई प्रश्न, कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमें comment कर सकते हैं। आपके प्रश्न,सुझावऔर शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है ,हम आपके सवालों के जवाब देने को तत्पर है।

धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

Popular post

मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide

मेंस्ट्रुअल कप  की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide मासिक धर्म   जो की हर महीने होता है और मासिक धर्म में महिलाओं को काफी कुछ सहना पड़ता है। कई महिलाएं अपने पीरियड्स के दिनों में कपड़े का इस्तेमाल करती है जो उनके लिए बहुत ही हानिकारक होता है, कपड़े के इस्तेमाल से गीलापन ,लीकेज और साथ ही कपड़े के कई लेयर्स इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कपड़े काफी भरी और अनकंफर्टेबल हो जाता है और यह देखने के भी बहुत ही बेकार लगता है ,पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करने से महिलाओं में कई तरह के इंफेक्शन कई तरह की बीमारियां होने लगती है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है इसके वजह से कई महिलाओं की जान भी चली जाती है। इन्हीं सब से बचने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का अविष्कार किया गया। यह कप खुद में ही सबसे उचित चीज है जिसे पीरियड्स के समय महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है। Menstrual cup मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल करने से कपड़ों की तरह भारीपन तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे भी महिलाएं पूरी तरह कंफरटेबल नहीं है क्यूंकि पीरियड्स में पैड के इस्तेमा

क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images

क्षेत्रमिति  सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images क्षेत्रमित के इस अध्याय के अंतर्गत किसी भी आकृति चाहे वह द्विविमिय हो या त्रिविमीय हैं उसका क्षेत्रफल( area) ,परिमाप(perimeter) तथा आयतन(volume) निकाल सकते है।   द्विविमिय आकृति ( 2D images) - द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत वह सभी आकृतियां आती है जिसकी लंबाई ओर चौड़ाई होती है लेकिन उसकी ऊंचाई नहीं होती है। द्विविमिय आकृति के अंतर्गत वर्ग ,आयात , वृत तथा त्रिभुज जैसी आकृतियां आती है ।द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत हम किसी भी आकृति का लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल तथा परिमाप ज्ञात करते हैं। त्रिविमीय आकृति ( 3 D images) - त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत वह सभी आकृतियां आती है इसकी लंबाई चौड़ाई के साथ-साथ ऊंचाई भी होती है। जैसे- घन, घनाभ, गोला, शंकु, बेलन इत्यादि। त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत हम किसी भी आकृति की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, क्षेत्रफल, परिमाप, तथा आयतन ज्ञात करते हैं। क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति| mensuration formula for 3D images साथ ही त्रिविमीय आकृति में किसी भी आकृति का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत

मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।

मेंस्ट्रुअल कप (menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।  पुराने समय में लोग  मासिक धर्म में कपड़े का इस्तेमाल किया करते थे और तो और कपड़े की कमी के कारण एक ही कपड़े को धोकर इस्तेमाल किया करते थे। पहले महिलाओं को घर से कहीं बाहर जाना नहीं होता था जिससे मासिक धर्म में उनके द्वारा कपड़े का इस्तेमाल करना चल जाता था अगर कोई प्रॉब्लम भी होती थी तो क्यूंकि वे घर में रहती थी इसीलिए उन्हें ज्यादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता था ,लेकिन एक ही कपड़े को इस्तेमाल करने ,गंदे कपड़े को इस्तेमाल करने से  महिलाओं को कई तरह की बीमारियां, इंफेक्शंस हो जाती थी जिससे कारण कई महिलाओं में बांझपन, cervical cancer (गर्भाशय कैंसर) जिसके कारण कई महिलाओं की जान भी चली जाती थी। मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे। समय बदलता गया समय के साथ लोगो की सोच भी बदली और महिलाएं घर से बाहर जाकर काम कर रही है ,घर से बाहर निकल रही है। महिलाएं अपने सेहत के प्रति जागरूक भी हो रही है। वे गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रही है तथा दूसरों