अनमोल और प्रेरक विचार जो आपके सोचने का तरीका बदल देंगे।
हमारी जिंदगी दो तरह के विचारों पर आधारित होती है सकारात्मक और नकारात्मक। सकारात्मक सोच से जीने वाला इंसान हर मंजिल को प्राप्त कर लेता है।समकरात्मक सोच वाला व्यक्ति मुसीबत में भी सकारात्मक ही सोचता है कई बार गिरकर भी उसकी सकारात्मकता खत्म नहीं होती और वह अपने लक्ष्य को लिए अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ता जाता है, सकारत्मक सोच रखने वाला व्यक्ति किसी भी मुसीबत में घबराता नहीं है बल्कि उसका डटकर सामना करता है और अपने लक्ष्य तक पहुंच जाता है।
लेकिन नकारात्मक सोच वाला इंसान किसी भी मंजिल को हासिल नहीं कर पाता क्यूंकि उसकी नकारात्मकता किसी भी मुश्किल पड़ने पर उसे अपनी मंजिल छोड़ने के लिए प्रेरित करती है, उसे लगता है कि इस मुश्किल का कोई हल नहीं है और वह उस काम को छोड़ देता है।इस तरह वह व्यक्ति कभी सफल नहीं हो पाता है।
किसी भी मुसीबत के आधे भाग को सकारात्मक सोच तो यूहीं खत्म कर देता है और बचा हुआ भाग व्यक्ति अपनी सूझ बुझ से ठीक कर देता है।
हम आपको प्रेरित करने के लिए कुछ अनमोल और प्रेरक विचार आपसे साझा कर रहे है,
motivational thoughts |
अनमोल और प्रेरक विचार।
Quote 1) जिंदगी जियो तो ऐसे की जिंदगी भी उछल के बोले वाह क्या जिया है।
Quote 2) जिंदगी में जब भी कठिन समय तो आए तो समझ जाना कि जिंदगी अब तुम्हे बड़े मौके देने वाली है,बस अवसर की पहचान तुम्हे करनी है।
motivational quote |
अनमोल और प्रेरक विचार।
Quote 3) जिंदगी में अगर कभी भी सफल होना है तो बड़े से बड़ा रिस्क लेने के लिए हमेशा तैयार रहना ,लेकिन रिस्क की भरपाई के लिए भी उपाय पहले ही सोचकर रखना।
Quote 4) जिंदगी तुम्हारी है तो फैसले भी तुम्हारे होने चाहिए, बस सही और गलत की पहचान करनी आनी चाहिए।
Quote 5) सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
Quote 6) जिंदगी तुम्हारी है तो दूसरों की मर्जी से क्यों जी रहे हो।
Quote 7) अगर कोई गलती हो जाए तो माफी मांग लेना या माफ कर देना, माफी बड़े से बड़ा घाव भर देती है।
Quote 8) कभी भी अपने ज्ञान ,पैसों और सुंदरता पर अहंकार मत करना, क्यूंकि जितना समय इनके आने में लगता है उससे भी कम समय जाने में लगता है।
Quote 9) अगर कुछ सुनना है,या बात करना तो सिर्फ अच्छी और फायदे की बाते सुनो या करो क्यूंकि दूसरों की चुगली करने के लिए बहुत सारे लोग रोजगार में बैठे हुए है।
Quote 10) जो जैसा करेगा वैसा भरेगा।
motivational thoughts |
अनमोल और प्रेरक विचार।
Quote 11) अगर कोई बुरा करके भी अच्छा फल प्राप्त कर रहा है तो समझ जाना की उसकी सजा और भी बुरी होने वाली है, और अच्छा करके भी कोई अच्छा फल नहीं मिल रहा तो समझ जाना किस्मत में इससे भी अच्छा कुछ लिखा है।
Quote 12) सुनो सबकी करो अपने मन की, सबकी सुनो और सब की बातों पर सोच समझकर कोई फैसला करो।
Quote 13) उचा उड़ों लेकिन उतना ही जहा से जमीन साफ दिखाई दे।
Quote 14) लोग अच्छे या बुरे नहीं होते, बुरा तो लोगो की सोच होती हैं।
यदि आपके मन में कोई प्रश्न, कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमें comment कर सकते हैं। आपके प्रश्न,सुझावऔर शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है ,हम आपके सवालों के जवाब देने को तत्पर है।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें