सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुंगेर में राशन लाभुकों का राशन खा गए डीलर,कार्यवाई के नाम पर भाग रहे पदाधिकारी|munger me dalito ka rashan kha gaye dealer


मुंगेर में लाभुकों का राशन खा गए डीलर, कार्यवाई के नाम पर भाग रहे पदाधिकारी।

इस वैश्विक महामारी covid 19 में जहा सरकार लोगो को मुफ्त में राशन बाट रही है वहीं मुंगेर के धरहरा प्रखंड के अतवलपुर गांव में दलितों का रासन खा गए डीलर,लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा उन्हें करीब छः महीने से राशन नहीं मिल रहा है,कुछ न कुछ बहाने बनाकर राशन डीलर लाभुकों को वापस लौटा देते है। लाभुकों के शिकायतों पर भी जिला आपूर्ति विभाग की तरफ से डीलरो पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। कार्यवाई के नाम पर भाग रहे है पदाधिकारी क्योंकि डीलर का पति जिला आपूर्ति विभाग आदेशपाल है।

मुंगेर में लाभुकों का राशन खा गए डीलर, कार्यवाई के नाम पर भाग रहे पदाधिकारी।

मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पहाड़ के मैदानी इलाके में बसा अतवलपुर गांव जो अमाड़ी पंचायत के वार्ड न0-14 में आता है।इस गांव में लगभग 150 घर है। जिन्हे लगभग छः महीनों से राशन नहीं मिल रहा है।   

मुंगेर में लाभुकों का राशन खा गए डीलर, कार्यवाई के नाम पर भाग रहे पदाधिकारी।

जहां एक ओर सरकार इस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त में अनाज देर है वहीं दूसरी ओर राशन वितरक प्रणाली इन गांव के लोगो का अनाज बेचकर खा जाते है। इस गांव के पंच शंकर मांझी कि माने तो डीलर रेखा देवी खाद्यान वितरण के मामले में हमेशा मनमानी करती है कभी भी खाद्यान समय पर वितरण नहीं करती है और उसपर से पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाकर लाभुक को आधा रासन यानी के फ्री वाला रासन लाभुक को देती है बांकी का रासन रख लेती है।बता दे सरकार ने सभी राशन लाभुकों को नवंबर तक दोगुना अनाज देने का ऐलान किया उसी बीच लाभुकों को डीलर रेखा देवी द्वारा सिर्फ आधा अनाज ही दिया जा रहा है।

और जब इस मामले में डीलर रेखा देवी के पति कामदेव प्रसाद सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले तो अगस्त माह का सारा खाद्यान लाभुकों के बीच समय पर वितरण कर दिये जाने कि बात कही। फिर सच्चाई खुलते देख आनाकानी करते हुए लाभुकों राशन नहीं मिलने के कई कारण गिनाए।

मुंगेर में लाभुकों का राशन खा गए डीलर, कार्यवाई के नाम पर भाग रहे पदाधिकारी।

जब कामदेव से दुकान में रखे हुए अनाज के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उसे बैलेंस राशन बताया और इसके बारे में एम0ओ0 को इसकी सूचना दिए जाने कि बात कही। लेकिन जब इस मामले मे धरहरा एम0ओ0 संदीप अग्रवाल से पूछा गया तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए,से कैमरे के सामने बचते हुए दिखे। 

यदि आपके मन में कोई प्रश्न, कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमें comment कर सकते हैं। आपके प्रश्न,सुझावऔर शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है ,हम आपके सवालों के जवाब देने को तत्पर है।

धन्यवाद

टिप्पणियाँ

Popular post

मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide

मेंस्ट्रुअल कप  की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide मासिक धर्म   जो की हर महीने होता है और मासिक धर्म में महिलाओं को काफी कुछ सहना पड़ता है। कई महिलाएं अपने पीरियड्स के दिनों में कपड़े का इस्तेमाल करती है जो उनके लिए बहुत ही हानिकारक होता है, कपड़े के इस्तेमाल से गीलापन ,लीकेज और साथ ही कपड़े के कई लेयर्स इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कपड़े काफी भरी और अनकंफर्टेबल हो जाता है और यह देखने के भी बहुत ही बेकार लगता है ,पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करने से महिलाओं में कई तरह के इंफेक्शन कई तरह की बीमारियां होने लगती है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है इसके वजह से कई महिलाओं की जान भी चली जाती है। इन्हीं सब से बचने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का अविष्कार किया गया। यह कप खुद में ही सबसे उचित चीज है जिसे पीरियड्स के समय महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है। Menstrual cup मेंस्ट्रुअल कप की सही साइज कैसे चुने| menstrual cup size guide पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल करने से कपड़ों की तरह भारीपन तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे भी महिलाएं पूरी तरह कंफरटेबल नहीं है क्यूंकि पीरियड्स में पैड के इस्तेमा

क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images

क्षेत्रमिति  सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images क्षेत्रमित के इस अध्याय के अंतर्गत किसी भी आकृति चाहे वह द्विविमिय हो या त्रिविमीय हैं उसका क्षेत्रफल( area) ,परिमाप(perimeter) तथा आयतन(volume) निकाल सकते है।   द्विविमिय आकृति ( 2D images) - द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत वह सभी आकृतियां आती है जिसकी लंबाई ओर चौड़ाई होती है लेकिन उसकी ऊंचाई नहीं होती है। द्विविमिय आकृति के अंतर्गत वर्ग ,आयात , वृत तथा त्रिभुज जैसी आकृतियां आती है ।द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत हम किसी भी आकृति का लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल तथा परिमाप ज्ञात करते हैं। त्रिविमीय आकृति ( 3 D images) - त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत वह सभी आकृतियां आती है इसकी लंबाई चौड़ाई के साथ-साथ ऊंचाई भी होती है। जैसे- घन, घनाभ, गोला, शंकु, बेलन इत्यादि। त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत हम किसी भी आकृति की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, क्षेत्रफल, परिमाप, तथा आयतन ज्ञात करते हैं। क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति| mensuration formula for 3D images साथ ही त्रिविमीय आकृति में किसी भी आकृति का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत

मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।

मेंस्ट्रुअल कप (menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे।  पुराने समय में लोग  मासिक धर्म में कपड़े का इस्तेमाल किया करते थे और तो और कपड़े की कमी के कारण एक ही कपड़े को धोकर इस्तेमाल किया करते थे। पहले महिलाओं को घर से कहीं बाहर जाना नहीं होता था जिससे मासिक धर्म में उनके द्वारा कपड़े का इस्तेमाल करना चल जाता था अगर कोई प्रॉब्लम भी होती थी तो क्यूंकि वे घर में रहती थी इसीलिए उन्हें ज्यादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता था ,लेकिन एक ही कपड़े को इस्तेमाल करने ,गंदे कपड़े को इस्तेमाल करने से  महिलाओं को कई तरह की बीमारियां, इंफेक्शंस हो जाती थी जिससे कारण कई महिलाओं में बांझपन, cervical cancer (गर्भाशय कैंसर) जिसके कारण कई महिलाओं की जान भी चली जाती थी। मेंस्ट्रुअल कप(menstrual cup) क्या है| मेंस्ट्रुअल कप कैसे यूज करे। समय बदलता गया समय के साथ लोगो की सोच भी बदली और महिलाएं घर से बाहर जाकर काम कर रही है ,घर से बाहर निकल रही है। महिलाएं अपने सेहत के प्रति जागरूक भी हो रही है। वे गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रही है तथा दूसरों