क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति|mensuration formula for 3D images क्षेत्रमित के इस अध्याय के अंतर्गत किसी भी आकृति चाहे वह द्विविमिय हो या त्रिविमीय हैं उसका क्षेत्रफल( area) ,परिमाप(perimeter) तथा आयतन(volume) निकाल सकते है। द्विविमिय आकृति ( 2D images) - द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत वह सभी आकृतियां आती है जिसकी लंबाई ओर चौड़ाई होती है लेकिन उसकी ऊंचाई नहीं होती है। द्विविमिय आकृति के अंतर्गत वर्ग ,आयात , वृत तथा त्रिभुज जैसी आकृतियां आती है ।द्विविमिय आकृति के अन्तर्गत हम किसी भी आकृति का लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल तथा परिमाप ज्ञात करते हैं। त्रिविमीय आकृति ( 3 D images) - त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत वह सभी आकृतियां आती है इसकी लंबाई चौड़ाई के साथ-साथ ऊंचाई भी होती है। जैसे- घन, घनाभ, गोला, शंकु, बेलन इत्यादि। त्रिविमीय आकृति के अंतर्गत हम किसी भी आकृति की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, क्षेत्रफल, परिमाप, तथा आयतन ज्ञात करते हैं। क्षेत्रमिति सूत्र त्रिविमीय आकृति| mensuration formula for 3D images साथ ही त्रिविमीय आकृति में किसी भी आकृति का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत